Tehri Garhwal

टिहरी: जिलाधिकारी और पालिका अध्यक्ष की अगुवाई में चला सफाई अभियान, जनता ने दिया सहयोग

टिहरी: जिलाधिकारी और पालिका अध्यक्ष की अगुवाई में चला सफाई अभियान, जनता ने दिया सहयोग

“टिहरी शहर स्वच्छता की ओर, जनप्रतिनिधि-अधिकारी व जनता की भागीदारी”

“स्वच्छ टिहरी अभियान में जनसहयोग से जुटा कूड़ा, नाले हुए साफ”

“जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वावधान में चला साप्ताहिक सफाई अभियान”

‘स्वच्छता ही सेवा – 2025’ पखवाड़ा के अंतर्गत आज मंगलवार, 16 सितंबर 2025 को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नई टिहरी मोहन सिंह रावत के संयुक्त तत्वावधान में आंचल डेयरी के पास साप्ताहिक सफाई अभियान चलाया गया।

इस दौरान नाले में फंसी प्लास्टिक पन्निया, कूड़ा-करकट निकालने एवं झाड़ी कटान का कार्य किया गया। अभियान में सामूहिक प्रयास से कूड़ा एकत्रित कर सफाई की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के मार्गदर्शन में ‘स्वच्छता ही सेवा – 2025’ पखवाड़ा के अंतर्गत इस सफाई अभियान का आयोजित हुआ। स्वच्छता पखवाड़ा सीधे तौर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “स्वच्छ भारत मिशन” से जुड़ा है, जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी की जयंती पर की गई थी। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस साप्ताहिक सफाई अभियान में सक्रिय सहयोग दें और नई टिहरी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में योगदान करें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, पीडी–डीआरडीए पीएस चौहान, एसडीएम संदीप कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी एस एस राणा, आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह, क्लीन हिमालय ग्रीन हिमालय संगठन के बच्चे दिव्यांशु, दीपक, साहिल, प्रियांशु, आशीष, कार्तिक ने सक्रिय भागीदारी की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button