विराट कोहली ने की भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा

विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कीl इसके पीछे कारण यह है कि भारत हाल ही में साउथ अफ्रीका के साथ बहुत बुरी तरह से पराजित हुआ हैl इसपर प्रतिक्रिया देते हुए विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने अपना काम बहुत ही ईमानदारी से कहा है और अब समय आ गया है कि वह लीडरशिप से त्यागपत्र देl
विराट कोहली के निर्णय का कई बॉलीवुड के कलाकारों ने स्वागत किया हैl इनमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और वरुण धवन शामिल हैl इसके पहले विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर कप्तानी छोड़ने की घोषणा कीl 2 घंटे में उनकी पोस्ट वायरल हो गई और इसे अब तक 25 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया हैl वहीं कई लोग इसपर अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रिया दे रहे हैंl कई लोग उनके निर्णय का स्वागत कर रहे हैं तो कई लोगों ने उनके शानदार कप्तानी पारी की सराहना की हैl वहीं कई लोग सदमे में है और उनके इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का आवाहन भी कर रहे हैंl