टिहरी : प्रतापनगर निवासी अनुराधा के लिए सहारा बनी मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना, ये मिल रही है मदद
टिहरी : प्रतापनगर निवासी अनुराधा के लिए सहारा बनी मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना, ये मिल रही है मदद
‘‘कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के भरण पोषण में सहारा बनी मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना।‘‘
मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना से अनुराधा एवं उसके छोटे भाई को पढ़ाई-लिखाई व पालन पोषण में मिली मदद। कोरोनाकाल वर्ष 2021 में 12 जनवरी को पिता की तथा 05 फरवरी को माता की मृत्यु होने के कारण ग्राम भेलुन्ता विकासखण्ड प्रतापनगर निवासी अनुराधा एवं उनके भाई अनाथ हो गये। घर की सारी जिम्मेदारी बड़े भाई के ऊपर आ गयी, जो परिवार का खर्चा चलाने के लिए पढ़ाई-लिखाई छोड़कर होटल में काम करने चला गया। इसके साथ ही अनुराधा ने रोजगार गारन्टी योजना, खेती बाड़ी व पशुपालन आदि कार्य किया और अपना व अपने छोटे भाई की पढ़ाई का खर्चा और जीवन यापन करने के लिए आर्थिक संघर्ष किया। अनुराधा को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना से प्रतिमाह 3000 (तीन हजार) रूपये की आर्थिक मदद मिलती है। योजना से लाभान्वित होने के बाद उनकी आर्थिक स्थिति में बहुत सुधार हुआ है, इसके साथ ही अनुराधा और उसके छोटे भाई की पढ़ाई-लिखाई व पालन पोषण में मदद मिल रही है। वर्तमान में अनुराधा राजकीय महाविद्यालय फूल सिंह बिष्ट लम्बगांव प्रतापनगर में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है।