टिहरी : सीडीओ ने ली चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक, दिए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश
टिहरी : सीडीओ ने ली चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक, दिए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश
नई टिहरी, 27 जून, 2024 मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार, नई टिहरी में चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और उन्हें सुचारू रूप से संचालित करना था।
बैठक के दौरान सीडीओ ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय नागरिकों और ग्रामीणों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने प्रत्येक पात्र व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाना अनिवार्य किया। साथ ही, दूरस्थ क्षेत्रों में हर माह स्वास्थ्य संबंधी कैम्प आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए।
बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए सीडीओ त्रिपाठी ने अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में साफ-सफाई बनाए रखने और सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारी इस दिशा में समर्पित होकर कार्य करें।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मनु जैन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) अमित राय सहित जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।