टिहरी : मोटर मार्ग, पेंशन और प्रमाण पत्र जैसे मामलों पर सीडीओ ने दिए सख्त निर्देश, जनता दरबार में दर्ज हुईं 33 शिकायतें
टिहरी : मोटर मार्ग, पेंशन और प्रमाण पत्र जैसे मामलों पर सीडीओ ने दिए सख्त निर्देश, जनता दरबार में दर्ज हुईं 33 शिकायतें

“सीडीओ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ जनता मिलन कार्यक्रम”
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के निर्देशों के क्रम में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनता दरबार में आमजन द्वारा मोटर मार्ग निर्माण, सड़क सुधारीकरण, झाड़ी कटान, प्रमाण पत्र जारी करने, सुरक्षा दीवार लगाने सहित कुल 33 शिकायतें दर्ज की गईं।
तहसील-देवप्रयाग ग्राम-नगर पट्टी-बनगढ़ निवासी श्रीमती बबली देवी द्वारा उसके स्वः पिता मंगलू पुत्र थेपडू निवासी ग्राम-गोदी सिरांई, पटटी-जुवा, तहसील-टिहरी, जिला टिहरी गढ़वाल का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवाये जाने की मांग पर एसडीएम टिहरी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। एफ ब्लॉक, नई टिहरी निवासी गब्बर सिंह पंवार द्वारा राजकीय (पूल्ड आवास) की मरम्मत कराये जाने की मांग पर सम्बधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
तहसील प्रतापनगर निवासी ओखला धनवीर सिंह रावत द्वारा ओखला -मोटणा – मदननेगी मोटर मार्ग के टूटने से अनु बस्ती ओखला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर लोनिवि को सुरक्षा दीवार लगाने तथा मलबा हटाने के निर्देश दिए गए। ग्राम- सौन्दकोटी बादशाहीथौल निवासी सुरजा खत्री द्वारा अपने पति स्व० श्री जीत राम के सामान्य भविष्य निधि व पेंशन व अन्य विभिन्न मदों की अवशेष धनराशि का भुगतान कराने की मांग पर वरिष्ठ कोषाधिकारी को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
तहसील बालगंगा ग्राम मयकोट, पोस्ट सुनारगाँव निवासी राजेंद्र लाल द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाटा चमियाला के पास बहुत अधिक कांटेदार झाडियां होने के कारण उसको दूसरे स्थान पर सिफ्ट किया जाने की मांग पर सीएमओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए ।
जनता दरबार में प्राप्त अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को जनता दरबार में आई शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जिन मामलों का तत्काल निस्तारण संभव नहीं है, उनमें निर्धारित समयसीमा के भीतर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इस दौरान उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों की भी समीक्षा की।
आज जनता दरबार में अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार, उप–जिलाधिकारी प्रतापनगर स्नेहिल कुंवर, सीएमओ डॉ श्याम विजय, उप–जिलाधिकारी टिहरी संदीप सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।



