Tehri Garhwalउत्तराखंड
टिहरी: विधायक की ये मांग हुई पूरी, मिली ये स्वीकृति,पढ़िए…

टिहरी विधानसभा क्षेत्र के लिए 11 और सड़कों की स्वीकृत मिली है विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा है कि 15 सड़कों के अलावा 11 और सड़कों की स्वीकृति मा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी व लो.नि.वि. के मन्त्री सतपाल महाराज ने टिहरी विधान सभा हेतु की है विधानसभा में
कुल 26सड़कों व एक पुल की स्वीकृति मिली है विधायक उपाध्याय ने इन सड़कों वो पुल की स्वीकृति मिलने पर मुख्यमन्त्री व लोक निर्माण मंत्री का टिहरी विधान सभा की जनता की और से आभार प्रकट किया है।
Advertisement...
उपाध्याय ने कहा कि टिहरी विधान सभा में लगभग 680 कि. मी. सड़कों की मांग की है उन्होंने कहा कि 2002-2007 के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक सड़कों की स्वीकृति व निर्माण टिहरी विधान सभा में हुआ था उपाध्याय ने कहा कि उस दौरान टिहरी ही नहीं आस-पास के विधान सभा क्षेत्रों के लिये भी उन्होंने सड़कें स्वीकृत करवाई थीं।