Tehri Garhwalउत्तराखंड
टिहरी : पुलिस की ये वीडियो देख कर आप भी करेंगे तारीफ…

आज दिनांक 3-6-2023 को संगम देवप्रयाग पर एक व्यक्ति अचानक से नदी के तेज बहाव के साथ बहने लगा जिस पर जल पुलिस में तैनात कॉन्स्टेबल पीयूष चौहान के द्वारा तत्काल नदी में छलांग लगाकर और बीच नदी तक तैर कर डूबते हुए व्यक्ति की जान बचाई गई।
उक्त व्यक्ति को मौके पर प्राथमिक उपचार देकर होश में लाया गया और समय से हॉस्पिटल पहुंचाया गया । जान बचाने के लिए उपरोक्त व्यक्ति एवम उसके परिवारजनों द्वारा पुलिस को धन्यवाद दिया गया।
नाम पता व्यक्ति
- अमर सिंह पुत्र मूर्ति सिंह उम्र 60 साल
- निवासी ग्राम मोल्टा पो0 बदगुलधार
- थाना हिंदोलाखल टिहरी गढ़वाल