टिहरी झील में गंदगी फैलाने वाले होटल के विरोध में उतरा टिहरी व्यापार मंडल, अध्यक्ष ने कही ये बात
टिहरी वासियो को मल मूत्र वाला जल पिलाने वाले ली रॉय कंपनी पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही ना करने एवं शिकायतकर्ता पर ही कंपनी मालिक द्वारा केस दर्ज किये जाने को लेकर आमजन सहित साधु संतो मे शासन / प्रशासन के खिलाफ आक्रोश ब्याप्त है.
आपको बता दे टिहरी झील मे सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से बनाये गए हट्स को ली रॉय कंपनी को पीपीपी मोड पर दिया गया है जिसको होटल कंपनी ली रॉय काफी समय से संचालित कर रही है. कुछ समय पहले होटल के एक स्थानीय कर्मचारी द्वारा होटल के अंदर की वीडियो वायरल की गई थी जिसमे कंपनी द्वारा संचालित होटल मे सारी गंदगी एक पाइप और पंप के सहारे गंगा मे डाली जा रही थी जिस पर कोटी ब्यापार मण्डल अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने कंपनी के खिलाफ आवाज उठाई जिस पर प्रशासन ने होटल का किचन सीज कर दिया था.
कुलदीप का आरोप है कि कंपनी मालिक द्वारा उल्टा मेरे ऊपर ही केस दर्ज कर दिया गया और प्रशासन ने भी उक्त कंपनी पर कोई केस दर्ज नही किया.
कुलदीप का कहना है कि होटल मालिक ऊँची पहुंच होने की वजह से प्रशासन भी होटल पर कार्यवाही से अब कतरा रहा है.
वहीं गंगोत्री कलश यात्रा लेकर टिहरी पहुंचे गंगोत्री रावल शिव प्रसाद सेमवाल जी महाराज ने कहा कि यदि उक्त कंपनी द्वारा ऐसा कृत्य किया जा रहा है तो हरिद्वार मे इस पर विचार कर संतो द्वारा सरकार से उस मामले मे वार्ता की जायेगी.
उन्होंने कहा उक्त कंपनी द्वारा हिन्दुओ की आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया तो साधु संत सडको पर उतरकर प्रदर्शन करेंगें.
वहीं अब ब्यापार मण्डल टिहरी भी ली रॉय कंपनी के विरोध मे आ गया है.
ब्यापार मण्डल अध्यक्ष टिहरी ज्योति डोभाल का कहना है कि यदि प्रशासन ने उक्त होटल पर कार्यवाही नही की तो ब्यापार मण्डल टिहरी अन्य इकाइयों के साथ मिलकर स्वतः संज्ञान लेगा और उक्त होटल पर तालाबंदी का कार्य करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन / प्रशासन की होंगी.