टिहरी ब्रेकिंग : माता-पिता की सूचना पर टिहरी पुलिस का एक्शन, लापता किशोर दिल्ली से बरामद
टिहरी ब्रेकिंग : माता-पिता की सूचना पर टिहरी पुलिस का एक्शन, लापता किशोर दिल्ली से बरामद

दिनांक 14 अप्रैल 2025 को तीन नाबालिग लड़कों के लापता होने की सूचना मिलते ही टिहरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें महज 12 घंटे के भीतर दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया।
नई टिहरी क्षेत्र के मोलधार निवासी घनश्याम पुत्र विशन सिंह ने थाना नई टिहरी में सूचना दी कि उसका 17 वर्षीय पुत्र रवि (काल्पनिक नाम) अपने दो दोस्तों विनोद (16 वर्ष) और सोनू (16 वर्ष), दोनों निवासी मोलधार, के साथ रात से घर से बिना बताए एक्टिवा स्कूटर पर निकल गया है और तब से उनका कुछ पता नहीं चल रहा है।
मामले की गंभीरता और नाबालिग बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए एसएसपी टिहरी द्वारा थाना प्रभारी को तत्काल आवश्यक निर्देश दिए गए। थाना नई टिहरी पुलिस द्वारा त्वरित रूप से अलग-अलग टीमों का गठन कर खोजबीन प्रारंभ की गई। एक टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जबकि दूसरी टीम ने सड़क मार्गों पर तलाश की। साइबर सेल की भी मदद ली गई।
जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि तीनों किशोर नौकरी की तलाश में दिल्ली जाने की योजना बना रहे थे। इस सूचना पर एक टीम को तत्काल दिल्ली रवाना किया गया।
उसी दिन, 14 अप्रैल को दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र से तीनों किशोरों को सकुशल बरामद कर लिया गया। पूछताछ में बालकों ने बताया कि वे बिना बताए घर से नौकरी की तलाश में निकले थे।
पुलिस ने तीनों की काउंसलिंग कर उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बालकों के सुरक्षित लौटने पर उनके परिजनों ने टिहरी पुलिस की तत्परता और सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।
बरामदगी टीम में शामिल अधिकारी:
1. उप-निरीक्षक दिनेश बल्लभ
2. हेड कांस्टेबल 52 जय सिंह
3. कांस्टेबल नजाकत – SOG टिहरी