Tehri Garhwalउत्तराखंड
टिहरी ब्रेकिंग : टिहरी के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी 12 अगस्त को रहेंगे बंद, जानिए क्यों
टिहरी ब्रेकिंग : टिहरी के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी 12 अगस्त को रहेंगे बंद, जानिए क्यों

टिहरी। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। टिहरी जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को अवकाश घोषित किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, जनपद टिहरी सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है। इसको देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट” जारी किया है।
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें, नदियों-नालों के पास न जाएं और सतर्क रहें। वहीं, आपदा प्रबंधन दल को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।



