Tehri Garhwalसामाजिक
टिहरी : सड़क सुरक्षा पर मंथन, हर कदम पर सतर्कता, लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई,डीएम ने दिए कड़े निर्देश,
टिहरी : सड़क सुरक्षा पर मंथन, हर कदम पर सतर्कता, लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई,डीएम ने दिए कड़े निर्देश,
सड़क सुरक्षा को लेकर बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने सड़क पर प्रत्येक की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने संवेदनशील स्थानों, क्रैश बेरियर, पैराफिट की निरंतर मॉनिटरिंग करने, पाला क्षेत्र में सुरक्षात्मक कार्यवाही करने, बर्फबारी वाले क्षेत्रों में पूर्ण तैयारी रखने, वाहनों की नियमित चैकिंग करने, शराब पीकर वाहन चलाने वालो के खिलाफ पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त छापामारी जारी रखने को कहा गया।
बैठक में एआरटीओ सतेन्द्रराज, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि मनोज बिष्ट, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि घनसाली डी.सी. नौटियाल, कीर्तिनगर मो. आरिफ खान, नरेन्द्रनगर विजय कुमार, थत्यूड़ सोनू त्यागी सहित बीआरओ के अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।