टिहरी : व्यापारिक शून्यता पर भाजपा का बड़ा कदम, नई योजनाओं से जागेगी उम्मीद
टिहरी : व्यापारिक शून्यता पर भाजपा का बड़ा कदम, नई योजनाओं से जागेगी उम्मीद
नई टिहरी: शहर के व्यवसायिक विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। टिहरी नगर पालिका क्षेत्र में आयोजित बैठक में भाजपा. जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए विकास के नए रोडमैप की घोषणा की। उन्होंने बताया कि कोटि कॉलोनी से नई टिहरी तक रोपवे का निर्माण और नई टिहरी में कृत्रिम झीलों का निर्माण किया जाएगा, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा, समीपवर्ती ग्रामों को सड़क कनेक्टिविटी से जोड़ने की भी योजना बनाई जा रही है।
व्यापारियों ने जताई चिंता, पलायन रोकने के दिए सुझाव
बैठक में मौजूद व्यापारियों ने शहर में व्यवसायिक शून्यता और पलायन पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने पलायन रोकने और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जिलाध्यक्ष नौटियाल ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे खुद भी विस्थापन की पीड़ा से गुजरे हैं और पुनर्वास से जुड़ी समस्याओं को लेकर गंभीर हैं।
व्यापारियों को मिलेगी आर्थिक राहत
नौटियाल ने बताया कि नई टिहरी के खोखाधारकों के लिए पुनर्वास विभाग द्वारा पूर्व निर्धारित दरों में संशोधन कराया गया है।, जिससे उन्हें भारी आर्थिक राहत मिली है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि नई टिहरी में आरटीओ कार्यालय के लिए भूमि का चयन हो चुका है और भूमि आवंटन व पेयजल बिलों की माफी के लिए भी कार्रवाई जारी है।
भा.ज.पा. ने किया ट्रिपल इंजन सरकार का वादा
पूर्व मंत्री दिनेश धनै ने कहा कि टिहरी पालिका क्षेत्र की समस्याओं का समाधान केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से ही संभव है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे आगामी पालिका चुनाव में भाजपा को समर्थन दें, ताकि पालिका में ट्रिपल इंजन की सरकार बने और विकास कार्यों में तेजी आए।
व्यापारियों ने जताई उम्मीद
बैठक में भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी मस्ता सिंह नेगी ने व्यापारियों से पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए आश्वासन दिया कि उनकी विजय होने पर सभी समस्याओं का प्रभावी समाधान किया जाएगा। बैठक में सैकड़ों व्यापारी और भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।