Tehri Garhwalराजनीति

टिहरी : कांग्रेस की सियासी बैठक, पंचायत चुनाव के लिए कसी कमर

टिहरी : कांग्रेस की सियासी बैठक, पंचायत चुनाव के लिए कसी कमर

पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस अब मैदान में सक्रिय हो चुकी है। इसी सिलसिले में प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं प्रतापनगर विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र सिंह कंडारी ने लमगांव पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक की और चुनावी तैयारियों की समीक्षा की।

लमगांव स्थित ऐश्वर्या होटल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश थलवाल ने की, जबकि संचालन जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा के नेतृत्व में हुआ।

Advertisement...

इस दौरान वीरेंद्र सिंह कंडारी ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता त्रस्त है। पंचायत व्यवस्था को कमजोर करने का काम किया गया है, ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर बदलाव की इस लड़ाई में जुट जाना चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को अनुशासित तरीके से चुनाव मैदान में उतरने का आह्वान किया।

डबल इंजन सरकार पर जमकर बरसे राकेश राणा

बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि तथाकथित डबल इंजन की सरकार ने जनता को बार-बार धोखा दिया है। जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटने का कार्य किया गया और हर वर्ग को छलने का काम हुआ है। अब जनता बदलाव चाहती है और कांग्रेस को मजबूत विकल्प के रूप में देख रही है।

बैठक में प्रतापनगर ब्लॉक की पांच जिला पंचायत क्षेत्रों से संभावित प्रत्याशियों के नामों पर विचार किया गया। पैनल तैयार कर दो से तीन दिनों में प्रत्याशियों की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

बैठक में ये रहे शामिल

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता धूम सिंह रामगढ़, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उदय रावत, प्रवीण रावत, जय सिंह रावत, केदार लाल शाह, पूर्व सभासद सौरव रावत, पूर्व प्रधान राजेश रावत, धीरेंद्र मेहर, शिव सिंह पोखरियाल, कुंदन राणा, कंचन कुमार, जसवीर कांद्याल, श्रीमती अनीता देवी, विजय देवी, लक्ष्मी देवी, रुचि, प्रियंका, नेहा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button