टिहरी : पुलिस की बड़ी कामयाबी, 12.02 ग्राम स्मैक और 250 ग्राम चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पांच लाख रुपए की ड्रग्स बरामद
टिहरी : पुलिस की बड़ी कामयाबी, 12.02 ग्राम स्मैक और 250 ग्राम चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पांच लाख रुपए की ड्रग्स बरामद
टिहरी पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 12.02 ग्राम स्मैक और 250 ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन मादक पदार्थों की कुल अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत कहीं अधिक है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) टिहरी के निर्देश पर की गई है।
पहला मामला: 12.02 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
एसएसपी टिहरी के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के निर्देशन में मुनिकीरेती पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने कैलाश गेट क्षेत्र में 52 वर्षीय गोपाल जायसवाल उर्फ गोपाली को 12.02 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस की टीम ने गोपाल को चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। उसके कब्जे से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया गया है, जिसका उपयोग वह तस्करी के दौरान करता था।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास: गोपाल जायसवाल पहले से भी नशे के कारोबार में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ कई मामले पहले से दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट के तहत कई गंभीर धाराएं शामिल हैं। यह गिरफ्तारी मुनिकीरेती पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
दूसरा मामला: 250 ग्राम चरस के साथ 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार
कैंपटी क्षेत्र में सीआईयू और थाना कैंपटी पुलिस की संयुक्त टीम ने एक और सफलता हासिल की। यमुना पुल क्षेत्र में 19 वर्षीय युवराज, निवासी ग्राम भीतरी, उत्तरकाशी को 250 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस को इस क्षेत्र में ड्रग्स तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।
पुलिस की सक्रियता से नशे के कारोबार को कड़ा झटका
एसएसपी टिहरी के नेतृत्व में चल रहे इस नशा विरोधी अभियान में लगातार हो रही गिरफ्तारियों से यह स्पष्ट है कि पुलिस नशे के कारोबार पर सख्त नजर रख रही है। टिहरी पुलिस की यह मुहिम नशामुक्त समाज की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो रही है। दोनों मामलों में अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
मुनिकीरेती और कैंपटी पुलिस के अधिकारी इस सफलता में शामिल रहे। इनमें उ0नि0 कमल कुमार, उ0नि0 ओमकान्त भूषण, SI प्रवीण कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे