टिहरी : पुलिस का बड़ा अभियान, जनवरी माह में 31 गिरफ्तार, 733 लीटर शराब जब्त, 39 वाहन सीज
टिहरी : पुलिस का बड़ा अभियान, जनवरी माह में 31 गिरफ्तार, 733 लीटर शराब जब्त, 39 वाहन सीज
टिहरी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जनवरी माह में अवैध शराब के 30 मामलों में 31 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड सरकार के “नशा मुक्त देवभूमि 2025” संकल्प को साकार करने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय है और लगातार तस्करों व नशाखोरी पर शिकंजा कस रही है।
कड़ी कार्रवाई, सख्त निगरानी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) टिहरी ने सभी थाना प्रभारियों, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) को निर्देश दिए हैं कि नशे के खिलाफ अभियान में कोई ढील न दी जाए। इसी क्रम में पुलिस ने तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी करते हुए बड़ी मात्रा में शराब और नशे से जुड़े वाहनों को जब्त किया।
जनवरी माह की बड़ी उपलब्धियां
✅ 31 गिरफ्तारियां – अवैध शराब के 30 मामलों में 31 तस्करों को दबोचा गया।
✅ 733 लीटर शराब जब्त – अंग्रेजी और देशी शराब मिलाकर कुल 733 लीटर बरामद की गई।
✅ 291 लीटर बियर ज़ब्त – नशे के कारोबार में लिप्त लोगों से भारी मात्रा में बियर भी पकड़ी गई।
✅ 45 लीटर कच्ची शराब जब्त – ज़हरीली कच्ची शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस ने इसे भी जब्त किया।
✅ 07 वाहन सीज – शराब की तस्करी में प्रयुक्त 6 कारें और 1आ स्कूटी को कब्जे में लिया गया।
✅ 39 वाहन सीज (ड्रंकन ड्राइविंग) – शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामलों में 39 वाहनों को जब्त किया गया, और चालकों के लाइसेंस निलंबन के लिए भेजे गए।
टिहरी पुलिस का संकल्प: नशे के खिलाफ जंग जारी रहेगी
टिहरी पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि यह अभियान आगे भी तेज गति से जारी रहेगा। नशा कारोबारियों, शराब माफियाओं और अवैध शराब तस्करों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। पुलिस आम जनता से भी अपील कर रही है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और नशे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत बनाएं।