टिहरी : पत्रकार कल्याण कोष में बड़ा इजाफा, संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय का टिहरी दौरे पर मीडिया से विशेष संवाद
टिहरी : पत्रकार कल्याण कोष में बड़ा इजाफा, संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय का टिहरी दौरे पर मीडिया से विशेष संवाद
सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखण्ड के संयुक्त निदेशक और जनपद नोडल ऑफिसर, डॉ. नितिन उपाध्याय ने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान जिला सूचना कार्यालय, टिहरी गढ़वाल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने विभागीय कार्यों का गहन अवलोकन करते हुए पत्रावलियों की जांच की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डॉ. उपाध्याय ने जिला सूचना केंद्र में मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने में मीडिया की अहम भूमिका है। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार ने पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पत्रकार कल्याण कोष को 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ कर दिया गया है, ताकि जरूरतमंद पत्रकारों और उनके परिवारों को समय पर सहायता मिल सके। इसके साथ ही, आकस्मिक निधन की स्थिति में पत्रकारों के आश्रितों को दी जाने वाली सहायता की प्रक्रिया को भी अधिक सरल और त्वरित बनाया गया है।
नई पत्रकार मान्यता नियमावली पर कार्य जारी
डॉ. उपाध्याय ने बताया कि सरकार नई पत्रकार मान्यता नियमावली पर काम कर रही है, जिसमें तहसील स्तर तक पत्रकारों को मान्यता देने का प्रावधान किया जाएगा। इसके साथ ही, सूचना विभाग द्वारा जनपद नोडल अधिकारियों को क्षेत्रीय पत्रकारों से संवाद बढ़ाने और उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए हैं।
पत्रकारों की मांगों पर दिया आश्वासन
मीडिया वार्ता के दौरान स्थानीय पत्रकारों ने अपनी समस्याएं और मांगें रखीं, जिनमें प्रमुख रूप से चिकित्सा प्रतिपूर्ति बीजकों का जनपद स्तर से भुगतान, टीजीएमओ बसों में पत्रकारों को यात्रा सुविधा, वीआईपी कार्यक्रमों में प्रेस गैलरी का निर्माण, और पत्रकार पेंशन नियमावली में शिथिलीकरण की मांगें शामिल रहीं। डॉ. उपाध्याय ने पत्रकारों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन देते हुए शेष मांगों को उच्च स्तर पर उठाने की बात कही।
प्रेस क्लब में हुआ सम्मानित
भ्रमण के अंत में डॉ. उपाध्याय ने न्यू टिहरी प्रेस क्लब का दौरा किया, जहाँ प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने उनका माल्यार्पण और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट और महासचिव गोविंद पुंडीर ने पत्रकार हित में मांग पत्र भी सौंपा। डॉ. उपाध्याय ने कहा कि सूचना विभाग और मीडिया एक-दूसरे के पूरक हैं, और जनपद टिहरी में इस समन्वय से हो रहा कार्य सराहनीय है।