टिहरी: जिला न्यायालय का बड़ा फैसला, उत्तम सिंह असवाल की शपथ पर लगी रोक हटी, देखें वीडियो फैसले पर क्या बोले असवाल
टिहरी: जिला न्यायालय का बड़ा फैसला, उत्तम सिंह असवाल की शपथ पर लगी रोक हटी, देखें वीडियो फैसले पर क्या बोले असवाल

कीर्तिनगर जिला पंचायत क्षेत्र चिलेडी से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य उत्तम सिंह असवाल की शपथ पर लगी रोक हटी
टिहरी जिला न्यायाधीश की अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कीर्तिनगर के चिलेडी क्षेत्र से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य उत्तम सिंह असवाल की शपथ पर लगी रोक को समाप्त कर दिया है।
गौरतलब है कि दो जगह नाम चढ़ने के मामले में पहले उनकी शपथ पर रोक (Stay) लगा दी गई थी। लेकिन आज न्यायालय ने आदेश पारित कर रोक हटाते हुए Stay Vacated कर दिया। अब वे शपथ ले सकते हैं।
उत्तम सिंह असवाल ने फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की मैं जिला न्यायालय का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मेरे पक्ष में फैसला दिया। पूरे प्रदेश में मेरी शपथ पर रोक लगी थी। मेरे नाम के दो जगह चढ़ने का मामला था, लेकिन दूसरी जगह नाम, उम्र, पता और इपिक नंबर सब गलत दर्ज थे, जो मैंने कभी नहीं चढ़ाए। अदालत ने मेरे पक्ष में न्याय किया। अब मैं जल्द शपथ लूंगा।
उन्होंने अपने अधिवक्ताओं आनंद सिंह बेलवाल और शांति प्रसाद सहित चुनाव में सहयोग करने वाली क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि एक महीने तक शपथ न होने से क्षेत्र का नुकसान हुआ, लेकिन अब पूरी कोशिश करेंगे कि उस कमी को पूरा किया जा सके।