Tehri Garhwalअपराध

टिहरी : भागीरथी विकास समिति ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर दिया एक दिवसीय धरना, की ये मांग

मंगलवार को उत्तरायणी भागीरथी विकास समिति के बैनर तले पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से टिहरी के डोबरा, मदननेगी, टिपरी, पीपलडाली, असेना सेंदुल, कोटेश्वर झील इत्यादि जगहों पर वोटिंग प्वाईंट खोलने की मांग को लेकर आज विभिन्न संगठनों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना दिया 

उत्तरायणी भागीरथी विकास समिति के अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने कहा कि आज टाडा वोट मालिकों से साल का साठ हजार रूपये ले रहा है परन्तु उसके बाद भी प्रशासन द्वारा टिहरी के वोटिंग प्वाइंट मे सुविधा नही दी जा रही है जिससे पर्यटको को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. 

उन्होंने कहा कि आज टिहरी झील मे करीब पांच हजार पर्यटक रोजाना आ रहा है जिससे टिहरी मे नये वोटिंग प्वाइंट की जरुरत है जिससे नये स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ ही सरकार को भी राजस्व प्राप्त होगा. कांग्रेस नेता देवेंद्र नौडियाल, विजय गुनसोला, शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि आज सरकार रोजगार देने की बात करती है वही टिहरी झील मे अभी तक रोजगार को बढ़ाने के बारे मे सरकार ने कुछ कदम नही उठाये हैं. 

वही ब्यापार मण्डल इकाई नई टिहरी अध्यक्ष ज्योति डोभाल ने धरने को समर्थन देते हुए कहा कि टिहरी जिले का नाम टिहरी गढ़वाल रखा गया है परन्तु नई टिहरी को पर्यटन की दृष्टि से हाशिये पर रख दिया गया है जिससे टिहरी का विकास रुक गया है. 

उन्होंने कहा कि टिहरी मे पर्यटक आये इसके लिए सरकार को टिहरी शहर पर भी ध्यान केंद्रित करना होगा. 

 चम्बा ब्यापार मण्डल अध्यक्ष विशन सिंह पुंडीर ने कहा कि सरकार को आज सबसे बड़ी एशिया की झील मे स्थानीय युवाओ को रोजगार देने के लिए सोचना चाहिए क्योंकि टिहरी झील मे ही पर्याप्त रोजगार उपलब्ध है जरुरत है उसको सवारने की. 

इस मौके पर कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे जिसके बाद उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. 

इस मौके पर वोट यूनियन अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय गुनसोला, पूर्व चम्बा पालिका अध्यक्ष सूरज राणा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा रावत, दर्शनी रावत, देवेंद्र नौडियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारीलाल खंडवाल, खुशीलाल, विक्रम सिंह पंवार, रेनु पंवार, रीना रावत, असद आलम, अंकुश रतूड़ी, किशन प्रसाद, मंगलानन्द कुकरेती सहित काफी संख्या मे जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button