टिहरी : नशा मुक्त भारत अभियान के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नई टिहरी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
टिहरी : नशा मुक्त भारत अभियान के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नई टिहरी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
नई टिहरी, 12 अगस्त 2024: नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नई टिहरी में आज विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की एंटी ड्रग समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. पुष्पा नेगी के प्रेरणादायक संबोधन से हुई। अपने वक्तव्य में उन्होंने छात्र-छात्राओं को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का आग्रह करते हुए उनके जीवन में इसके दुष्प्रभावों के प्रति सतर्क किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के बीच एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें नशा मुक्ति और स्वास्थ्य के महत्व पर आधारित प्रश्न पूछे गए। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे उनके बीच जागरूकता के संदेश का प्रभावी प्रसार हुआ।
कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण के साथ किया गया। वृक्षारोपण के दौरान पर्यावरण संरक्षण के महत्व को भी रेखांकित किया गया, जिसमें सभी उपस्थित छात्रों, प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने भाग लिया। इसके बाद सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई, जिसमें नशे से दूर रहने और समाज में इसके खिलाफ जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की एंटी ड्रग समिति के संयोजक डॉ. जयेंद्र सजवान, डॉ. संदीप बहुगुणा, डॉ. आरती खंडूड़ी, डॉ. सत्येंद्र कुमार ढौंडियाल, डॉ. पुष्पा पवार, अजय बहुगुणा, ममता रावत, अरविंद रावत, नवीन रावत सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपने सहयोग और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया।
महाविद्यालय के इस प्रयास को सराहते हुए उपस्थित जनों ने नशा मुक्त समाज की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया और आगे भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।