Tehri Garhwalसामाजिक

टिहरी : एप्पल मिशन से बदली तक़दीर, 23 साल का सतीश पंवार बना जौनपुर का ‘एप्पल बॉय’, गांव में रहकर कमा रहा लाखों

टिहरी : एप्पल मिशन से बदली तक़दीर, 23 साल का सतीश पंवार बना जौनपुर का ‘एप्पल बॉय’, गांव में रहकर कमा रहा लाखों

सफलता की कहानी

“ग्राम अलमस के सतीश पंवार: एप्पल मिशन और मुख्यमंत्री के विज़न से गांव में ही सफल स्वरोज़गार”

“एप्पल मिशन से बदली किस्मत: ग्राम अलमस के सतीश बने युवाओं के लिए प्रेरणा”

“मुख्यमंत्री के विज़न से साकार हुआ स्वरोज़गार: 23 वर्षीय सतीश की सफल सेब बागवानी”

“रिवर्स माइग्रेशन की मिसाल: एप्पल मिशन से गांव में ही आत्मनिर्भर बने सतीश पंवार”

“एप्पल मिशन से आर्थिक आत्मनिर्भरता: अलमस के सतीश ने रचा सफलता का नया अध्याय”

“आधुनिक बागवानी से रोजगार की राह: सतीश पंवार की सफलता कहानी”

जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड जौनपुर अंतर्गत ग्राम अलमस के निवासी सतीश पंवार (उम्र 23 वर्ष) ने एप्पल मिशन से जुड़कर आधुनिक सेब बागवानी के माध्यम से आत्मनिर्भरता की प्रेरक मिसाल प्रस्तुत की है।

वर्ष 2021–22 में सतीश पंवार एप्पल मिशन योजना से जुड़े। योजना के अंतर्गत उन्हें 530 सेब के पौधों पर 80% अनुदान प्रदान किया गया। इसके साथ उन्हें बागवानी संबंधी प्रशिक्षण, 20% लाभांश सहायता तथा  जिला उद्यान विभाग द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। इस सहयोग से सतीश पंवार ने अपनी 10 नाली भूमि में वैज्ञानिक पद्धति से सेब का बाग विकसित किया।

सतीश ने अपने बाग में M9 Kingroot, Greensmeet, Adam, Jeromine एवं Redblocks जैसी उन्नत किस्मों का रोपण किया गया है। वर्तमान वर्ष में बाग से 14–15 क्विंटल सेब का उत्पादन हुआ, जिससे उन्हें लगभग ₹2 से ₹2.50 लाख की आय प्राप्त हुई है।

सतीश पंवार द्वारा उत्पादित सेबों की आपूर्ति मसूरी क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालयों, जैसे Woodstock School एवं St. George’s College, सहित स्थानीय बाजारों में की जा रही है, जिससे उनके उत्पाद को गुणवत्तापूर्ण और स्थायी बाजार मिला है।

महत्वपूर्ण यह है कि सतीश पंवार ने बाहर शहरों में नौकरी करने के बजाय गांव में रहकर ही बागवानी को स्वरोज़गार का माध्यम बनाया। साथ ही वे फेसबुक पर “Family Farm” नामक पेज के माध्यम से अपने उत्पादों का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, जिससे वे सीधे उपभोक्ताओं से जुड़ पा रहे हैं।

जिला उद्यान अधिकारी अरविंद शर्मा ने बताया कि अलमस के सतीश ने एप्पल मिशन के अंतर्गत सराहनीय कार्य कर युवाओं के लिए एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने अन्य युवाओं को भी रिवर्स माइग्रेशन की ओर प्रेरित किया है। मुख्यमंत्री जी एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में वर्तमान में संचालित एप्पल मिशन, कीवी मिशन एवं ड्रैगन फ्रूट मिशन से जुड़ने वाले सभी युवाओं को हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए उद्यान विभाग तत्पर है।

यह सफलता मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में संचालित एप्पल मिशन के उस विज़न को साकार करती है, जिसमें युवाओं को गांव में रहकर रोजगार, आधुनिक बागवानी और आर्थिक आत्मनिर्भरता से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button