टिहरी : विकास पर सहमति, संघर्ष से दूरी, बेरगणी ने चुना निर्विरोध प्रधान
टिहरी : विकास पर सहमति, संघर्ष से दूरी, बेरगणी ने चुना निर्विरोध प्रधान

टिहरी, जहाँ एक ओर पूरे प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है और नामांकन प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत कल से होने जा रही है, वहीं दूसरी ओर टिहरी जनपद के थौलधार विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा बेरगणी ने लोकतंत्र की एक नई मिसाल पेश की है।
ग्राम सभा बेरगणी में ग्रामवासियों ने आपसी सहमति और सामूहिक निर्णय से श्री युद्धवीर सिंह रावत को ग्राम प्रधान पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित कर लिया है। यह निर्णय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही ग्राम पंचायत की एक बैठक में लिया गया, जिसमें गांव के बुजुर्गों, युवाओं और महिलाओं सहित सभी वर्गों की भागीदारी रही।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव में विकास, शांति और सौहार्द को ध्यान में रखते हुए यह सामूहिक निर्णय लिया गया, जिससे अनावश्यक चुनावी खर्च और आपसी टकराव से बचा जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि श्री युद्धवीर सिंह रावत का अब तक का सामाजिक योगदान और सबको साथ लेकर चलने की सोच ही इस निर्विरोध चयन का आधार बनी।
इस निर्णय की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में ग्राम सभा बेरगणी की सराहना हो रही है। क्षेत्रीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने भी गांव की इस एकजुटता की प्रशंसा की है।
निर्विरोध चुनाव ना केवल लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाते हैं, बल्कि सामाजिक समरसता और विकास की दिशा में भी एक मजबूत संदेश छोड़ते हैं।