टिहरी : नौ सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों का आंदोलन जारी, ये है छात्रों की मांग
टिहरी : नौ सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों का आंदोलन जारी, ये है छात्रों की मांग
नई टिहरी, (मुकेश रतूड़ी ) नौ सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों का आंदोलन लगातार जारी है अब उनके समर्थन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही व्यापारियों ने भी समर्थन दिया है। उनका कहना है कि जब तक मांगें हल नहीं हो जाती, उनका आंदोलन खत्म नहीं होगा।
शुक्रवार को बादशाहीथौल में आयोजित धरना स्थल पर छात्रों ने कहा कि एचएनबी गढ़वाल विवि के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश देने, पीजी कक्षाओं में कैंपस, विज्ञान संकाय भवन निर्माण करने, खेल मैदान के लिए बजट स्वीकृत करने, परिसर में एंबुलेंस की सुविधा, रीडिंग रूम, जिम का समय परिवर्तन कर रविवार को भी संचालित करने, परिसर में वाई-फाई की सुविधा देने और शिक्षकों और कर्मचारियों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर जब तक कुलपति स्तर से कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती वह आंदोलन जारी रहेगा आंदोलन के समर्थन में कल शुक्रवार को बादशाहीथौल में व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने बाजार बंद कर धरना दिया। विवि प्रशासन ने छात्रों को आश्वास्त किया उनकी मांगों को विवि और मंत्रालय तक पहुंचा जाएगा। लेकिन वह आंदोलन खत्म करने को तैयार नहीं हुए। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष सुमना रमोला, व्यापार सभा अध्यक्ष उत्तम नेगी, ग्राम प्रधान सुनीता देवी, आशीष उनियाल, भाजपा मंडलाध्यक्ष संदीप रावत, सुशील बहुगुणा, सुधीर बहुगुणा, जिपंस हितेश चौहान, राजेंद्र खाती, गजेंद्र खाती, भाजयुमो अध्यक्ष गौरव गुसाईं, पंकज नाकोटी नीतीश कोठारी वैभव उनियाल सचिन सजवाण, अंकित सजवान, गौतम मखलोगा, अनुज सजवाण, भगवती प्रसाद, अमन सुयाल, आदित्य, राजेश भंडारी, अंशिका भारती, प्रदीप, प्रशांत उनियाल मौजूद रहे।