टिहरी : चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर प्रशासन सख्त, सभी विभागों को दिए दिशा-निर्देश
टिहरी : चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर प्रशासन सख्त, सभी विभागों को दिए दिशा-निर्देश

चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए टिहरी प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में उप जिलाधिकारी टिहरी संदीप कुमार ने सोमवार को तहसील सभागार में राजस्व, पुलिस, परिवहन, विकास, नगर पालिका, जिला पंचायत, पर्यटन और खाद्य आपूर्ति विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में यात्रा मार्ग पर विभागीय व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
उप जिलाधिकारी ने कहा कि चारधाम यात्रा में स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता में है। उन्होंने जिला पंचायत एवं खंड विकास अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र तथा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने और पर्याप्त संख्या में कूड़ेदान लगाने के निर्देश दिए।
परिवहन, पुलिस और राजस्व विभाग को यात्रा मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाने और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने को कहा गया। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को निर्देशित किया गया कि यात्रा मार्ग पर किसी भी आपात स्थिति में आसपास की दुकानों में पर्याप्त राशन और खाद्य सामग्री उपलब्ध रहे।
बैठक में होटल संचालकों के किराया वसूलने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह होटल संचालकों के साथ समन्वय स्थापित कर यात्रियों से तय दरों पर ही किराया वसूलने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस पर होटल एसोसिएशन ने भी सहमति जताई।
उप जिलाधिकारी संदीप कुमार ने अधिकारियों से कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और यात्रा का संचालन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।