टिहरी : अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी ने की व्यापार मण्डल एवं टैक्सी यूनियन के साथ बैठक, समस्याओ से हुए रूबरू
टिहरी : अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी ने की व्यापार मण्डल एवं टैक्सी यूनियन के साथ बैठक, समस्याओ से हुए रूबरू
नई टिहरी : शनिवार को नवनियुक्त अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी A S जोशी ने टिहरी ब्यापार मण्डल एवं टैक्सी यूनियन की संयुक्त बैठक ली.बैठक मे ASP ब्यापारीयों की समस्याओ से रूबरू हुए.
ब्यापारियों ने जहां फेरी वालों पर रोक लगाने, बच्चों मे बढ़ते नशे के प्रचलन को रोकने के साथ ही लिंक मार्गो पर हेलमेट चेकिंग ना करने, तेज रफ्तार मे बाइक चलाने वालों पर अंकुश लगाने की मांग रखी तो वहीं टैक्सी यूनियन ने पार्किंग समस्या एवं गलत ढंग से गाड़ी खड़ी करने वालों पर अंकुश लगाने की मांग की. टिहरी ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति प्रसाद डोभाल ने कहा कि ब्यापारीयों को हेलमेट एवं कागजो के नाम पर अनायस परेशान ना किया जाये साथ ही तेज रफ्तार मे गाड़ी चलाने वालों के चालान किये जाये. वहीं ब्यापार मण्डल के जिला कोषाध्यक्ष मायाराम थपलियाल, जिला महामंत्री करम सिंह तोपवाल, प्रदेश संयुक्त महामंत्री गढ़वाल अब्दुल अतीक ने कहा कि टिहरी मे बच्चे नशे की चपेट मे आ रहे हैं जो दुःखद है ऐसे मे पुलिस को बाहर से यहां नशा लाकर बेचने वालों पर अंकुश लगाने के साथ ही इन पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए. इसके साथ ही फेरी वालों पर अंकुश, वेरिफिकेशन जरुरी है.
इस मौके पर टिहरी ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति प्रसाद डोभाल, कोषाध्यक्ष मनोज चमोली, महामंत्री अजय गुप्ता, बौराड़ी ब्यापार मण्डल अध्यक्ष मेहताब गुनसोला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयेन्द्र पंवार, प्रदेश संयुक्त महामंत्री गढ़वाल अब्दुल अतीक, जिला महामंत्री करम सिंह तोपवाल, जिला कोषाध्यक्ष मायाराम थपलियाल, पूर्व ब्यापार मण्डल अध्यक्ष अमरीश पाल के साथ ही टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी एवं ब्यापारी उपस्थित रहे.