टिहरी : एसआरटी कैंपस बादशाही थौल में ABVP का जोरदार प्रदर्शन, निदेशक को सौंपा 16 सूत्रीय मांगपत्र
टिहरी : एसआरटी कैंपस बादशाही थौल में ABVP का जोरदार प्रदर्शन, निदेशक को सौंपा 16 सूत्रीय मांगपत्र

नई टिहरी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने आज एसआरटी कैंपस बादशाही थौल में विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान परिषद से जुड़े छात्रों ने निदेशक ए.ए. बौड़ाई को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे।
छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी कि सत्र 2026-27 में पीजी कक्षाओं में CUET आधारित प्रवेश अनिवार्य किया जाए। साथ ही, कॉलेज परिसर में कर्मचारियों और शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित हो।
अन्य प्रमुख मांगों में –
परिसर में नए महिला छात्रावास का निर्माण।
छात्रावासों का निर्माण एवं नवीनीकरण, हॉस्टल में टूटे दरवाजों, सिंक व शीशों की मरम्मत।
छात्रावास ब्लॉकों में वाटर कूलर और आरओ फिल्टर की व्यवस्था।
प्रथम सेमेस्टर की रजिस्ट्रेशन फीस में कमी।
प्रोफेशनल कोर्सेज जैसे B.Ed, B.PEd, BCA, BA-LLB, MCA, BBA, MBA आदि की पढ़ाई शुरू करना।
क्रीड़ा विभाग में वॉलीबॉल व कबड्डी मैट उपलब्ध कराना।
परिसर में एंबुलेंस सुविधा, इनडोर स्टेडियम और नई कंप्यूटर लैब का निर्माण।
परिसर व छात्रावास में स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करना।
परिसर व हॉस्टल में स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत व नई लाइटें लगाना।
विश्वविद्यालय की इंटरनल बैक एग्जाम फीस को कम करना।
टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग स्टाफ की नई नियुक्तियां करना।
छात्रों ने यह भी मांग की कि परीक्षा संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु एक जिम्मेदार व्यक्ति की नियुक्ति की जाए।
प्रदर्शन के दौरान परिषद इकाई अध्यक्ष विराट कुमार, नगर मंत्री राजन सजवाण, विभाग संयोजक अंशुल भंडारी, छात्र संघ अध्यक्ष आदित्य रतूड़ी, छात्र संघ सचिव अमन सजवाण, आशीष राणा, अमन सुयाल, अनुज नेगी, समित बिष्ट सहित कई छात्र मौजूद रहे।