Tehri Garhwal

टिहरी : गांधी जयंती पर नई टिहरी में बच्चों की अनोखी पहल, हाथों में हाथ डालकर निकाली स्वच्छता रैली

टिहरी : गांधी जयंती पर नई टिहरी में बच्चों की अनोखी पहल, हाथों में हाथ डालकर निकाली स्वच्छता रैली

नई टिहरी। गांधी जयंती के अवसर पर नगर पालिका नई टिहरी की अपील पर आज स्कूली बच्चों ने स्वच्छता का संदेश देने के लिए हाथ से हाथ पकड़कर एक अनोखी रैली निकाली। यह रैली साई चौक से नगरपालिका कार्यालय तक आयोजित की गई, जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रैली के दौरान बच्चों ने शहरवासियों को संदेश दिया कि जब सभी लोग एकजुट होकर साथ आएंगे तभी शहर स्वच्छ और सुंदर बन सकेगा।

नगरपालिका हाल में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान में सहयोग देने वाले स्कूली बच्चों, वीरांगना सेना समूह, आचार्य कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र की शिक्षिका तथा “क्लीन हिमालय-ग्रीन हिमालय” टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने कहा कि स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने के लिए सबकी सहभागिता जरूरी है। उन्होंने अपील की कि सभी लोग बच्चों के इस संदेश को आत्मसात करें और टिहरी को स्वच्छ बनाने में सहयोग दें।

वहीं, सभासद डॉ. प्रीति पोखरियाल ने कहा कि महात्मा गांधी का मानना था कि “स्वच्छता ही सेवा है”। इसी संदेश को आत्मसात करते हुए स्कूली बच्चे आज टिहरी की जनता को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में टिहरी एक आदर्श उदाहरण बनकर देश को दिखाएगी कि किस प्रकार सामूहिक संकल्प से स्वच्छता को बनाए रखा जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button