टिहरी : जनसेवा और श्रद्धा का संगम, टिहरी विधायक ने पटूड़ी गांव में किया रात्रि प्रवास
टिहरी : जनसेवा और श्रद्धा का संगम, टिहरी विधायक ने पटूड़ी गांव में किया रात्रि प्रवास

टिहरी। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने चंबा ब्लॉक के पटूड़ी गांव में रात्रि प्रवास किया। इस अवसर पर हनुमान जयंती के पावन पर्व पर रात्रि को सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया गया।
सुंदरकांड पाठ के उपरांत विधायक किशोर उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान हनुमान चिरंजीवी हैं और कलयुग में भी वे भक्तों के संकट हरने वाले देवता के रूप में पूजित हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी श्रद्धा भाव से सुंदरकांड का पाठ होता है, वहां स्वयं हनुमान जी उपस्थित होकर अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं।
विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों के साथ हनुमान जी का प्रसाद ग्रहण कर व्रत खोला। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार बहुगुणा, नरेंद्र पंवार, नीरज खत्री, वीरेंद्र सेमवाल और सुधीर बहुगुणा सहित अनेक कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।