Tehri Garhwalउत्तराखंड
टिहरी : यहां एक कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, 3…

बागवान से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 लोग घायल हुए हैं वाहन बागवान से ग्राम त्युडी जा रहा था पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना से करीब 26 किलोमीटर की दूरी पर बागवान की ओर लिंक रोड पर एक फिएट कार दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 100 फुट नीचे गिर गई कार में 4 लोग सवार बताए जा रहे हैं जिनमें दो व्यक्तियों को गंभीर चोट आई है घायलों को श्रीनगर 108 के माध्यम से ले जाया गया घायलों में एक महिला भी है पुलिस से जानकारी के अनुसार दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
नाम पता घायल
Advertisement...
काजल देवी पत्नी सोहनलाल उम्र 28 निवासी बूंगा रामपुर
सोहनलाल पुत्र ज्ञान लाल निवासी ग्राम पुरवा रामपुर उम्र 35
संजय पहाड़ी पुत्र मणिलाल निवासी भटगांव उम्र 32