Tehri Garhwal

टिहरी : 9 किमी पैचवर्क पूरा, जनता को मिली आवागमन में बड़ी राहत,अधिशासी अभियंता ने कही ये बात

टिहरी : 9 किमी पैचवर्क पूरा, जनता को मिली आवागमन में बड़ी राहत,अधिशासी अभियंता ने कही ये बात

नई टिहरी: लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड बौराड़ी के अधिशासी अभियंता योगेश कुमार के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में सड़कों के विकास कार्यों ने जोर पकड़ लिया है। विभाग द्वारा नगर में 9 किलोमीटर तक पैच कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है, जिससे आम नागरिकों को आवागमन में खासी राहत मिली है।

Advertisement...

अधिशासी अभियंता योगेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शेष बचे कार्य भी तेज़ी से प्रगति पर हैं और इन्हें निर्धारित समय-सीमा के भीतर यानी 15 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। उनका कहना है कि विभाग का उद्देश्य केवल सड़क निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि नगर के संपूर्ण बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाना है ताकि जनता को सुगम, सुरक्षित और स्थायी यातायात सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

उन्होंने आगे बताया कि शहर के समग्र विकास को दृष्टिगत रखते हुए एक महत्वपूर्ण परियोजना—रिंग रोड की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) भी तैयार की जा रही है।

स्थानीय नागरिकों ने भी सड़क कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए विभाग की पहल की सराहना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button