टिहरी : बीपुरम के निकट पलटा वाहन, 7 लोग…

टिहरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां एक बड़ा हादसा टला है, प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना नई टिहरी के तहत बीती देर रात को नई टिहरी से श्रीनगर जाते समय शिव बैंड श्रीनगर गढ़वाल कर्मियों का वाहन गैस प्लांट मोड बीपुरम के पास पलट गया। हादसे में 7 लोगों को मामूली चोटें आई,
आपको बता दें कि इलाज के लिए सभी को टीएचडीसी अस्पताल बीपूरम ले जाया गया। दुर्घटना में घायल सभी श्रीनगर गढ़वाल के रहने वाले हैं।
घायलों की पहचान
जलाद्दीन (40) पुत्र एकराममुद्दीन निवासी गोला बाजार , छोटू (40) पुत्र मोहम्मद अनीश निवासी गोला बाजार, अमानुद्दीन (20) पुत्र जलालुद्दीन निवासी गोला बाजार, मोहम्मद दानिश (20) पुत्र मोहम्मद गफ्फार निवासी गोला बाजार, फरीद (38) पुत्र रइस अहमद निवासी गोला बाजार, सुके (55) पुत्र सकूर निवासी गोला बाजार श्रीनगर गढ़वाल, छुट्टन (35) पुत्र अब्दुल मजीद निवासी गोला बाजार,