उत्तराखंड
बड़ी खबर : सीएम धामी ने पौड़ी में बस दुर्घटना स्थल पहुंचकर राहत बचाव कार्यों की ली जानकारी, डीएम पौड़ी को दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पौड़ी में बस दुर्घटना स्थल पर पहुँचकर राहत-बचाव कार्यों की जानकारी ली और NDRF, SDRF समेत पुलिस टीम को तेजी से रेस्क्यू करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात करते हुए स्थानीय प्रशासन को घायलों का त्वरित उपचार करने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रभावितों को हर संभव मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री मंगलवार देर शाम से ही अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ले रहे थे।
उन्होंने कमिश्नर गढ़वाल, डीएम पौड़ी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
Advertisement...