टिहरी : गीला-सूखा कूड़ा अलग करने को बनीं 4 टीमें, सड़कों पर कूड़ा फेंकने वालों की फोटो भेजो और इनाम पाओ
टिहरी : गीला-सूखा कूड़ा अलग करने को बनीं 4 टीमें, सड़कों पर कूड़ा फेंकने वालों की फोटो भेजो और इनाम पाओ

टिहरी। टिहरी नगर पालिका ने स्वच्छता अभियान को नई दिशा देते हुए गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करने (सोर्स ऑफ सेग्रीगेशन) के लिए चार टीमें गठित की हैं। नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत के नेतृत्व में बनी ये टीमें शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर जागरूकता फैला रही हैं।
अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने बताया कि आज गठित टीमों की स्वयं उन्होंने मॉनिटरिंग की, जिसमें पाया गया कि अधिकांश लोग अब घरों से कचरे को अलग-अलग करके वाहन में डाल रहे हैं।
हमारा लक्ष्य है कि 100 प्रतिशत लोग सोर्स से सेग्रीगेशन करें, ताकि शहर स्वच्छ और सुंदर बना रहे।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका अब एक नया प्रयोग शुरू करने जा रही है। यदि कोई नागरिक सड़कों या सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने वालों की गोपनीय रूप से फोटो या वीडियो भेजता है, तो उसका नाम गुप्त रखा जाएगा और उसे पुरस्कृत किया जाएगा।
वहीं, ईओ नगर पालिका वासुदेव डंगवाल ने कहा कि प्रारंभ में आशंका थी कि लोग सेग्रीगेशन नहीं कर रहे हैं, लेकिन मौके पर जांच में पाया गया कि लोग बहुत अच्छे तरीके से गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग कर रहे हैं।
टिहरी नगर पालिका की यह पहल स्वच्छता के प्रति नागरिक जिम्मेदारी और सहभागिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम मानी जा रही है।



