टिहरी : 23वीं राज्य स्तरीय बालिका विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ
टिहरी : 23वीं राज्य स्तरीय बालिका विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ

23वीं राज्य स्तरीय बालिका विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता 2025 का भव्य उद्घाटन ओंकारानंद मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, ऋषिकेश के प्रांगण में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी सुश्री इशिता सजवाण, विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख चंबा श्रीमती सुमन सजवाण एवं नगर पंचायत तपोवन की अध्यक्ष श्रीमती विनीता बिष्ट उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुश्री इशिता सजवान ने बालिकाओं को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि इनसे भविष्य के सुनहरे अवसर भी प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बालिकाएँ पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने परिवार, समाज और प्रदेश का नाम रोशन करें।
विशिष्ट अतिथियों श्रीमती सुमन सजवाण और श्रीमती विनीता बिष्ट ने भी बालिकाओं को जीवन के हर क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बालिकाओं की शिक्षा एवं समग्र विकास के लिए अनेक योजनाएँ लागू कर रही है, जिनका लाभ सभी छात्राओं को उठाना चाहिए।
पहले दिन के मुकाबले
अंडर-14 वर्ग:
हरिद्वार ने बागेश्वर को 41-11 से 30 अंकों के अंतर से हराया।
उत्तरकाशी ने नैनीताल को 24-11 से पराजित किया।
उधम सिंह नगर ने पौड़ी को 22-9 से मात दी।
चमोली ने अल्मोड़ा को 29-20 से 9 अंकों से हराया।
अंडर-17 वर्ग:
उधम सिंह नगर ने रुद्रप्रयाग को 36-7 के अंतर से पराजित किया।
देहरादून ने बागेश्वर को 38-8 से हराया।
नैनीताल और पौड़ी का मैच 24-24 अंकों पर बराबरी पर समाप्त हुआ।
अल्मोड़ा की टीम अनुपस्थित रहने पर हरिद्वार को वॉकओवर दिया गया।
अंडर-19 वर्ग:
उधम सिंह नगर ने चंपावत को 36-7 से हराया।
बागेश्वर ने रुद्रप्रयाग को 5 अंकों से पराजित किया।
हरिद्वार ने नैनीताल को 35-5 से भारी अंतर से मात दी।
पौड़ी ने अल्मोड़ा को 29-20 से 9 अंकों से हराया।
कार्यक्रम के दौरान जिला खेल समन्वयक विनोद नेगी, ब्लॉक समन्वयक यशपाल रावत, उपेंद्र मैथानी, सुरेंद्र पुंडीर, राजीव गौड़ सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



