Image Description
Tehri Garhwalसामाजिक

टिहरी : कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सहित 11 लोगों को मिला पंचायत श्री सम्मान, इन्हें मिला सम्मान, पढ़िए..

टिहरी : कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सहित 11 लोगों को मिला पंचायत श्री सम्मान, इन्हें मिला सम्मान, पढ़िए..

Listen to this article

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं जिला पंचायत टिहरी के पूर्व अध्यक्ष, पंचायतों के पुरोधा नेता दिवंगत भूदेव लखेड़ा जी की 98 वीं जन्म जंयती पर आज नई टिहरी के जिला पंचायत सभागार में अपनें प्रिय नेता का भावपूर्ण स्मरण कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी *भूदेव लखेड़ा स्मृति मंच टि.ग* द्वारा श्रद्धेय भूदेव लखेड़ा जी की जन्म जंयती को *”पंचायत श्री सम्मान समारोह* “के रूप में मनाया गया ।

इस वर्ष 2023 में पंचायत श्री सम्मान से 12 उत्कृष्ट विभूतियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने अपनें काल खंड में पंचायतों के सशक्तिकरण के लिए कार्य किया और लगातार जनसरोकारो से जुड़े रहे हैं।

यह सम्मान प्रतिवर्ष दिए जाते रहें है।

भूदेव लखेड़ा स्मृति मंच टि.ग* के अध्यक्ष, पूर्व ब्लॉक प्रमुख, और पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री जोत सिंह बिष्ट ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह एक सर्वपक्षीय मंच है। इसमें तीनो स्तर की पंचायतों में बेहतर कार्य करने वाले पंचायत प्रतिनिधि साथियों को जन सहयोग से सम्मानित्त किया जाता है। आज के कार्यक्रम में हमारे विद्वान साथियों की तरफ से प्राप्त सुझावों के अनुरूप आगामी वर्ष से कार्यक्रम का विस्तार करते हुए इसमें पंचायत के अलावा निकाय में अच्छा काम करने वाले प्रतिनिधियों को भी चिन्हित करके सम्मानित किया जाएगा, साथ ही इस कार्यक्रम को प्रचार प्रसार करने में अपना योगदान देने वाले मीडिया के साथियों में से प्रतिवर्ष दो लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

लंबे समय से भूदेव लखेड़ा स्मृति मंच के महासचिव का दायित्व निभा रहे श्री शान्ति प्रसाद भट्ट (पूर्व क्षेत्र पंचायत सद्स्य) ने कहा कि” श्रद्धेय भूदेव लखेड़ा जी ने जवानी के दिनों में राजशाही से मुक्ति के लिए संघर्ष किया और फिर आजाद भारत में टिहरी के विकास एवं पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त करने के लिए जीवन पर्यन्त काम किया। उन की एक बात जो अच्छी तरह याद है, उन्होंने युवा पीढ़ी को अपने अनुभव बांट कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने समिति का धन्यवाद करते हुए कहां की स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भूदेव लखेडॉ जी पंचायत के पुरोधा रहे हैं उनका स्मरण और मार्गदर्शन लेते हुए हमें समाज की सेवा करनी चाहिए  साथ ही कहा की यह सम्मान उस देव तुल्य जनता का है जिन्होंने मुझे दो-दो बार पंचायत में अपना आशीर्वाद देकर सेवा करने का अवसर दिया।

वर्ष 2023 के “पंचायत श्री सम्मान”से निम्नाकित वर्तमान एवम पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया:

1: श्री राजेंद्र सिंह असवाल 

[वर्ष 1982, एवम वर्ष 1988 में प्रधान रहे है, तथा 1988 में ही जिला पंचायत के सदस्य बनें,और 1990से 1996तक जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल के उपाध्यक्ष रहे है।] 

2: श्री देवी सिंह पंवार 

[वर्ष 2003से वर्ष 2008तक जिला पंचायत सदस्य कंडियाल गांव प्रतापनगर रहे है।]

3: श्री सनवीर बेलवाल 

वर्तमान में सदस्य जिला पंचायत है, जौनपुर ब्लॉक से।

4: श्री नरेन्द्र चंद रमोला 

[ वर्ष 2003 सद्स्य क्षेत्र पंचायत, 2008में सद्स्य जिला पंचायत, 2014में जेष्ठ उप प्रमुख चम्बा।] 

5: श्री राजेश नौटियाल

 वर्ष 2003से वर्ष 2008तक सदस्य क्षेत्र पंचायत रहे है

 6: श्री राकेश राणा जी

वर्ष 2008 से 2013तक सदस्य क्षेत्र पंचायत, पुनः वर्तमान में सदस्य क्षेत्र पंचायत है

7: श्रीमती सुनीता देवी[ प्रमुख जाखणीधार 

8: श्री प्रदीप रमोला,प्रमुख प्रतापनगर

9: श्री राजेंद्र भंडारी प्रमुख नरेन्द्र नगर

10:श्री कुलदीप पंवार वर्ष 2014 में पूर्व कनिष्ट उप प्रमुख थौलधार

11: श्री नरेन्द्र राणा वर्ष 2014 में प्रधान ग्राम तल्लाउप्पू थौलधार ब्लॉक

12: श्री वीरपाल सिंह वर्तमान प्रधान है,ग्राम मयकोट भिलंगन

इस अवसर पर लखेड़ा जी के सुपुत्र अनिल लखेड़ा जी का शॉल भेट कर सम्मान किया गया इस अवसर पर पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह साजवाण, नगर पालिका चम्बा की अध्यक्ष सुमना रमोला, पूर्व प्रमुख वीरेंद्र कंडारी, पूर्व प्रमुख विजय गुणसोला, गोपाल चमोली, सूरज राणा, साब सिंह साजवाण, दर्शनी रावत, सुमन नैथानी,ज्योति प्रसाद भट्ट, निहाल सिंह नेगी, विनोद चमोली, आशा राम भट्ट, खुशी लाल, मुरारी लाल खंडवाल, डा. नित्यानंद उनियाल, अनुबाला बिष्ट, विजय काला अनूप उनियाल, यशपाल सिंह, राधा कृष्ण, धनपाल पंवार, वीरेंद्र दत्त, दिनेश पंवार, उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button