कुलपति डा0 ध्यानी ने देहरादून के इन परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण, निरीक्षण में मिली ये व्यवस्थाएं
कुलपति डा0 ध्यानी ने देहरादून के इन परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण, निरीक्षण में मिली ये व्यवस्थाएं

डा0 पी0पी0 ध्यानी, कुलपति, श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय एवं डा0 वी0पी0 श्रीवास्तव, परीक्षा नियंत्रक ने आज परीक्षाओं को नकल विहीन करवाने और परीक्षा केन्द्रो की गोपनीयता सुरक्षित करने हेतु देहरादून के राजकीय महाविद्यालय एंव स्व वित्त पोषित संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया।
सर्व प्रथम कुलपति एवं विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा साई इंस्टीट्यूड का औचक निरीक्षण किया जहां बी0एस0सी0 आनर्स कृषि चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा संचालित की जा रही थी, निरीक्षण के दौरान संस्थान में सीटिंग प्लान और परीक्षाओं से संबंधित सभी व्यवस्थाएं चाक.चौबंद पाई गई। निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्ष में दो छात्र द्वारा अपने प्रश्न पत्र में टीक का निशान लगाये थे। कुलपति के निर्देश पर दोनों छात्रों की तत्काल उत्तर पुस्तिका बदल कर नयी उत्तर पुस्तिका दी गयी।
कुलपति एवं विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रायपुर का औचक निरीक्षण किया गया, जहां बी0ए0 राजनीति विज्ञान षष्टम सेमेस्टर की परीक्षायें आयोजित हो रही थी। परीक्षा से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाएं एवं सामग्रीयां सही पायी गयी।