स्वच्छता सप्ताह के तहत पालिका ने यहां निकाली स्वच्छता की रैली, ईओ ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
स्वच्छता सप्ताह के तहत पालिका ने यहां निकाली स्वच्छता की रैली, ईओ ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

नगर पालिका परिषद नई टिहरी ने आज यहां ओपन मार्केट बौराड़ी से सॉई चौक बौराडी तक स्वच्छता सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान चलाया सफाई अभियान में नगरपालिका परिषद टिहरी की अध्यक्ष सीमा कृषाली, सभासद उर्मिला राणा, अनिता थपलियाल की उपस्थिति में चलाया गया जिसमें लोगों को गीले एंव सूखे कूड़े को सोर्स पर ही पृथक्कीरण करने हेतु जागरूक किया गया उसके बाद व्यापारियों, प्रधानमंत्री स्वनिधि के लाभार्थियों, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों, महिलाओं, पालिका के सफाई कर्मचारियों एंव मैसर्स जीरोवेस्ट इनकारपोरेशन के कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई
कार्यक्रम का शुभारम्भ पालिका अधिशासी अधिकारी एम० एल०शाह द्वारा किया गया जिसमें लोगो को गीले एंव सूखे कूड़े के लिए सोर्स ऑफ सिग्रीग्रेशन किये जाने हेतु सॉई चौक बौराड़ी से ओपन मार्केट बौराड़ी तक स्वच्छता की रैली के माध्यम से जन -जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया गया कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के लोग सिटी मिशन मैनेजर अरविन्द जोशी, सफाई निरीक्षक प्रीतम सिंह नेगी, आशीष तोपवाल, लविका, अनिता नेगी, सफाई प्रभारी हरीशराज, राजेन्द्र कुमार पिकी, मुकेश एंव मैसर्स जीरोवेस्ट के प्रबन्धक हिमांशु उनके कर्मचारी विशाल, सुमिता एवं उनकी समस्त टीम उपस्थित रही.