Tehri Garhwalउत्तराखंड
टिहरी : पेपर लीक के विरोध में उक्रांद ने निकाली शव यात्रा, सीबीआई जांच की मांग
टिहरी : पेपर लीक के विरोध में उक्रांद ने निकाली शव यात्रा, सीबीआई जांच की मांग

नई टिहरी: उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) ने रविवार को टिहरी में प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। डीडी पंत के नेतृत्व में बौराड़ी के साईं चौक से हनुमान चौक तक शव यात्रा निकालकर कार्यकर्ताओं ने पेपर लीक और पुलिस उत्पीड़न के मामलों में सीबीआई जांच की मांग की।
हनुमान चौक पर शव दहन करते हुए उक्रांद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर कहा कि यदि सरकार नहीं चेती, तो वे पूरे प्रदेश में जनआंदोलन शुरू करेंगे। साथ ही, केशव थलवाल प्रकरण में पुलिस की अमानवीय हरकतों पर सख्त कार्रवाई की भी मांग की गई।
केंद्रीय संगठन मंत्री विपिन रावत और महिला जिलाध्यक्ष सुनीता रावत ने चेतावनी दी कि युवाओं का विरोध तेज होगा और 2027 में भाजपा की विदाई तय है। इस मौके पर उक्रांद के दर्जनों नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।