Tehri Garhwalउत्तराखंड
बड़ी खबर : टिहरी विधायक ने यहां किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश, सुनिए क्या कह रहे हैं विधायक जी

टिहरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है , यहां टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने आज ADB (Asian Development Bank) व NDB (National Development Bank) की टीम के साथ नई टिहरी के विभिन्न स्थानों को विकसित करने हेतु निरक्षण करा आपको बता दें कि
See also टिहरी में साप्ताहिक स्वच्छता श्रमदान अभियान, जिलाधिकारी व नगरपालिका अध्यक्ष ने किया नेतृत्व
जिसमें टिहरी से कोटि रोपवे , हवा घर व बस अड्डे का सौंदरीकरण , टिहरी झील क्लस्टर को विकसित व रोजगार का हब बनाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए ।