टिहरी से बड़ी खबर : गुलदार का आतंक, प्रतापनगर के नौघर गांव में महिला पर हमला, गंभीर रूप से घायल ,ग्रामीणों में दहशत
खेतों में काम कर रही महिला पर गुलदार ने झपट्टा मारा, ग्रामीणों की सूझबूझ से बची जान, वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची।

टिहरी।प्रतापनगर ब्लॉक के लम्बगांव क्षेत्र के नौघर गांव में बृहस्पतिवार शाम को एक हादसा हुआ, जब खेतों में काम कर रही महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
घटना के अनुसार, 42 वर्षीय संगीता देवी, निवासी नौघर गांव, अपने घर के पास खेतों में काम कर रही थीं। तभी झाड़ियों से निकलकर एक गुलदार ने उन पर झपट्टा मारा। हमले के दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। संगीता देवी के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह गुलदार को खदेड़ कर महिला को बचाया।
घायल महिला को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लम्बगांव (चौंड) ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सकों के अनुसार, महिला के सिर और चेहरे पर गहरे नाखूनों के निशान हैं, हालांकि फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने आगे के इलाज के लिए महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
इस घटना के बाद लम्बगांव और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में तुरंत पिंजरा और कैमरे लगाए जाएं, साथ ही रात्रि गश्त बढ़ाई जाए और अतिरिक्त वनकर्मी तैनात किए जाएं ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम नौघर गांव पहुँची और क्षेत्र का निरीक्षण किया। विभाग ने लोगों से अपील की है कि शाम के बाद खेतों और जंगल के किनारे जाने से बचें तथा बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान दें।
घटना का सारांश:
स्थान: नौघर गांव, प्रतापनगर (लम्बगांव), टिहरी गढ़वाल
घायल महिला: संगीता देवी (42 वर्ष)
घटना: खेतों में काम करते समय गुलदार का हमला
स्थिति: महिला खतरे से बाहर, हायर सेंटर रेफर
प्रतिक्रिया: वन विभाग की टीम मौके पर, ग्रामीणों में दहशत



