उत्तराखंड
प्रतापनगर के ओणेश्वर महादेव मंदिर में दो दिवसीय मेला कल से, मेला समिति ने की तैयारी पूरी

टिहरी जिले के प्रतापनगर विकासखंड के ओण पट्टी के देवल में महाशिवरात्रि पर लगने वाले दो दिवसीय मेले का शुभारंभ कल प्रतापनगर के ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमोला करेंगे यह जानकारी मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट ने दी उन्होंने कहा कि हर साल महाशिवरात्रि पर लगने वाला मेला इस बार एक और दो मार्च को होगा उन्होंने कहा कि कल सुबह 4:00 बजे ओणेश्वर महादेव को जलभिषेक जल चढ़ाया जाएगा और 6:00 बजे से ओणेश्वर महादेव के दर्शन किए जा सकते हैं ओणेश्वर महादेव के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ को देखते हुए मेला समिति ने सभी तैयारी कर ली है साथ ही मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही सभी प्रकार की दुकानें बच्चों के मनोरंजन के लिए चरखी झूलों की व्यवस्था भी की गई है
Advertisement...