Tehri Garhwalउत्तराखंड

टिहरी : सीएम धामी ने डीएम को दिए ये बड़े निर्देश, जानिए…

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बौराड़ी में “मुख्य सेवक आपके द्वार” जन संवाद कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया। लोगों ने पंचायतीराज, सैनिक कल्याण, पर्यटन, उद्यान एवं अन्य विभागों से संबंधित योजनाओं के संबंध में मुख्यमंत्री के साथ विचार साझा किए। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जो लोग केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, अपने आस-पास के लोगों को भी इसके लिए जागरूक अवश्य करें। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी टिहरी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जिन विद्यालयों, उद्यानों, सड़कों आदि के नाम शहीदों के नाम पर रखने की मांग की जा रही है, यदि उनमें किसी को कोई आपत्ति नहीं हैं, तो ऐसे प्रस्ताव शासन को भेजे जाएं। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि काश्तकारों को सेलाकुई स्थित संगंध पौधा केन्द्र में भ्रमण भी कराया जाए, ताकि वे वहां की विभिन्न गतिविधयों को देख सकें। इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने के लिए सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में योगदान देना होगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री प्रेम चंद अग्रवाल, सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह, विधायक श्री किशोर उपाध्याय, श्री प्रीतम सिंह पंवार, श्री शक्तिलाल शाह, श्री विनोद कंडारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।

Advertisement...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button