बड़ी खबर : टिहरी में मिली हरियाणा की लापता बेटी, थाना फरीदाबाद में थी रिपोर्ट दर्ज, जानिए क्या है मामला
बड़ी खबर : टिहरी में मिली हरियाणा की लापता बेटी, थाना फरीदाबाद में थी रिपोर्ट दर्ज, जानिए क्या है मामला

टिहरी।दिनांक 24 सितंबर की देर रात करीब 9:30 बजे गश्त के दौरान मुनि की रेती पुलिस टीम को कैलाश गेट क्षेत्र में एक युवती संदिग्ध अवस्था में घूमती हुई मिली।
पुलिस पूछताछ में युवती ने अपना नाम कोमल पुत्री श्री मदन भंडारी, निवासी सरस्वती कॉलोनी, सेहदपुर, फरीदाबाद (हरियाणा), उम्र लगभग 20 वर्ष बताया। युवती ने प्रारंभिक पूछताछ में स्वीकार किया कि वह अपने घर से नाराज़ होकर टिहरी गढ़वाल आई है।
पुलिस ने युवती से उसके पिता का संपर्क नंबर प्राप्त कर परिजनों से बातचीत की। युवती के पिता श्री मदन भंडारी ने फोन पर बताया कि उनकी पुत्री घर से बिना बताए निकल गई थी और इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही थाना फरीदाबाद (हरियाणा) में दर्ज कराई जा चुकी है।
थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा परिजनों को तत्काल अवगत करा दिया गया है। फिलहाल युवती को थाना मुनि की रेती में महिला कांस्टेबल की निगरानी में सुरक्षित रखा गया है। परिजनों के पहुंचने पर नियमानुसार युवती को सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।
पुलिस ने इस पूरे मामले में संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ कार्रवाई की है।



