Tehri Garhwal

टिहरी : डीएम ने जिला गंगा समिति की बैठक में गंगा सफाई और प्रबंधन पर दिए महत्वपूर्ण निर्देश, पढ़िए खबर

टिहरी : डीएम ने जिला गंगा समिति की बैठक में गंगा सफाई और प्रबंधन पर दिए महत्वपूर्ण निर्देश, पढ़िए खबर

टिहरी , 24 मई 2024 – शुक्रवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में गंगा नदी के प्रबंधन और प्रदूषण उन्मूलन के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के दौरान, जिलाधिकारी दीक्षित ने देवप्रयाग यात्रा मार्ग पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा मार्गों के कस्बों में वॉल पेंटिंग करने, जिला गंगा योजना हेतु संबंधित विभागों से रिपोर्ट प्राप्त करने और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की नियमित चैकिंग सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन के लिए संबंधित निकायों के ईओ को नियमित चैंकिंग कर चालान बढ़ाने के भी निर्देश दिए।

Advertisement...

अधिशासी अभियंता जल संस्थान देवप्रयाग नरेश पाल ने देवप्रयाग के एसटीपी की क्षमता बढ़ाने की मांग उठाई, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रस्ताव पत्र भेजने का आदेश दिया।

इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी टिहरी पुनीत तोमर, पीडी डीआरडीए योगेश उपाध्याय, सीएमओ मनु जैन, डीपीआरओ एम.एम. खान, नेहरू युवा कल्याण अधिकारी अविनाश कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड अनूप डियूंडी, एसडीओ वन विभाग रश्मि ध्यानी, और डीपीओ जिला गंगा समिति अरूण उनियाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

बैठक का उद्देश्य गंगा नदी की स्वच्छता और संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाना था, जिससे गंगा नदी का प्रदूषण कम हो सके और यह पवित्र नदी स्वच्छ और निर्मल बनी रहे। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को उनके दायित्वों के प्रति सजग रहने और गंगा नदी की स्वच्छता और प्रबंधन के लिए नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button