टिहरी : विश्व जनसंख्या दिवस पर विधिक जन जागरूकता शिविर का आयोजन
टिहरी : विश्व जनसंख्या दिवस पर विधिक जन जागरूकता शिविर का आयोजन

टिहरी , 11 जुलाई 2024: वैदिक मेडिकल एंड मैनेजमेंट कॉलेज बादशाहीथौल में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा एक विधिक जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश एवं माननीय जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री योगेश कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
शिविर का नेतृत्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के रिटेनर अधिवक्ता श्री राजपाल सिंह मिंया ने किया। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं और जनसमूह को कानूनी विषयों व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
विजन होटल मैनेजमेंट कॉलेज चम्बा, टिहरी गढ़वाल के प्रबंधक श्री प्रदीप कोठारी ने जीवन जीने की शैली और जीवन के उद्देश्य को हासिल करने के तरीकों पर प्रेरणादायक विचार साझा किए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चम्बा, टिहरी गढ़वाल के डॉक्टर श्री आयुष गुसाईं ने जनसंख्या वृद्धि के कष्टकारी प्रभावों और इससे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर वैदिक मेडिकल एंड मैनेजमेंट कॉलेज के प्रबंधक श्री योगेश रमोला ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और ऐसे आयोजनों की निरंतरता पर जोर दिया, जिससे समाज में फैली विषमताओं को समाप्त किया जा सके। इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा विधिक स्वयंसेवी, विभाग के कर्मचारीगण और कॉलेज के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
यह आयोजन समाज में विधिक जागरूकता फैलाने और जनसंख्या वृद्धि के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से किया गया था, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।