UK Board result : 10वीं में टिहरी के सुशांत और 12वीं में जसपुर की तनु बनीं टॉपर

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। आज दिनांक 25 मई, 2023 को उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 का परीक्षाफल घोषित किया गया। बोर्ड ने रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी है।
इंटरमीडिएट में जसपुर ऊधमसिंहनगर की तनु चौहान ने 97.60 फीसदी अंक पाकर प्रदेश टॉप किया। वहीं, दूसरे स्थान उत्तरकाशी की हिमानी 97 फीसदी अंक पाए। सितारगंज ऊधमसिंहनगर की राज मिश्रा 96.60 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
वहीं हाईस्कूल में टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया। दूसरे स्थान पर 98.80 अंकों के साथ संयुक्त रूप से ऋषिकेश देहरादून के आयुष सिंह रावत और रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर के रोहित पांडे रहे। टिहरी गढ़वाल की शिल्पी ने 98.60 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।