टिहरी : सफाई हमारी नैतिक जिम्मेदारी’ को बना रहे हैं मिशन, मोहन सिंह रावत की अगुवाई में बेमिसाल पहल
टिहरी : सफाई हमारी नैतिक जिम्मेदारी’ को बना रहे हैं मिशन, मोहन सिंह रावत की अगुवाई में बेमिसाल पहल

नई टिहरी, स्वच्छता को लेकर नई टिहरी में एक नई लहर देखने को मिल रही है। नगरपालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष श्री मोहन सिंह रावत की मुहिम सफाई हमारी नैतिक जिम्मेदारी” के तहत नगर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल का सहयोग भी प्राप्त हुआ।
पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में पालिका कर्मचारियों ने नगरपालिका कार्यालय परिसर की सफाई एवं धुलाई की। साथ ही घंटाघर और बौराड़ी स्टेडियम क्षेत्र में भी स्वच्छता कार्यक्रम संपन्न किया गया। एकत्रित कूड़े को पालिका वाहनों द्वारा मोकरी स्थित रीसाइक्लिंग केंद्र भेजा गया।
इस अवसर पर सफाई प्रभारी राजेश कुमार के साथ पालिका की पूरी टीम मौजूद रही। अभियान में बिहारी लाल शाह, शिव सिंह सजवाण, संतोष कांति, शिशुपाल सिंह सजवाण, धर्म सिंह पवार, परमवीर सिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, पूरन सिंह राणा, कुंवर सिंह और बलवीर लाल शाह जैसे समर्पित कर्मचारियों ने भाग लिया।
अध्यक्ष मोहन सिंह रावत की अगुवाई में शहर को मिल रहा नया रूप
नगरपालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने कहा की स्वच्छता केवल एक सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। हमारा लक्ष्य नई टिहरी को एक स्वच्छ, सुंदर और पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करना है। उन्होंने बताया कि माननीय न्यायालय द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर गंभीर रुख अपनाया गया है और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इसकी निरंतर निगरानी कर रहा है।
रावत ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा मैं सभी से आग्रह करता हूं कि इस अभियान में भागीदार बनें और आने वाले पांच वर्षों में इस शहर को पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाने में सहयोग करें।
युवाओं और महिलाओं की भागीदारी से बना सामूहिक संकल्प का माहौल
शहर में चल रहे सफाई अभियान को स्थानीय युवाओं और महिलाओं का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। युवा टीम ने हनुमान चौक के समीप सफाई अभियान चलाया, जबकि महिलाओं द्वारा टीन सेट कॉलोनी में सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह भागीदारी साबित करती है कि अध्यक्ष मोहन सिंह रावत की पहल ने लोगों के बीच जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को मजबूती से जगाया है।
समर्पित नेतृत्व और जनसहयोग से बदल रही है नई टिहरी की तस्वीर
नगरपालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत के नेतृत्व में नई टिहरी न केवल स्वच्छता की दिशा में तेजी से अग्रसर है, बल्कि एक आदर्श नगर के रूप में उभर रहा है। उनकी दूरदृष्टि और समर्पित प्रयासों की बदौलत शहर में स्वच्छता आंदोलन एक जनआंदोलन का रूप लेता जा रहा है।