टिहरी : त्रिवेणी कौथिग पर्यटन महोत्सव, तृतीय दिवस की रंगारंग प्रस्तुतियों से दमकेगा मंच, जानिए क्या है आज के कार्यक्रम
टिहरी : त्रिवेणी कौथिग पर्यटन महोत्सव, तृतीय दिवस की रंगारंग प्रस्तुतियों से दमकेगा मंच, जानिए क्या है आज के कार्यक्रम


टिहरी। त्रिवेणी कौथिग पर्यटन महोत्सव के तृतीय दिवस की शुभ संध्या आज सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहेगी। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ-साथ बुग्याल ग्रुप तथा लोकगायक बीना बोरा, वीरेंद्र राजपूत और धनराज शौर्य अपनी आकर्षक प्रस्तुतियाँ देंगे। कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक झलकियाँ देखने को मिलेंगी।
नगर पालिका से जानकारी के अनुसार आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टिहरी की मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती वरुणा अग्रवाल होंगी। वहीं बद्रीनाथ–केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य दिनेश डोभाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
विशिष्ट अतिथियों में जिला विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मोहम्मद असलम, वरिष्ठ कोषाधिकारी एम.के. पांडे, कोषाधिकारी अंजली भारती, सहायक कोषाधिकारी किशोरी भट्ट एवं प्रशांत, तथा जिला उद्योग व्यापार संघ के जिला महामंत्री कर्म सिंह तोपवाल और प्रदेश संयुक्त महामंत्री अब्दुल अतीक अहमद शामिल होंगे।
नगर पालिका टिहरी के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने महोत्सव के सफल संचालन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि त्रिवेणी कौथिग पर्यटन महोत्सव टिहरी की समृद्ध संस्कृति, लोककला और युवाओं की प्रतिभा को एक मंच पर लाने का महत्वपूर्ण माध्यम है।उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल पर्यटन को बढ़ावा देते हैं, बल्कि स्थानीय कलाकारों को पहचान और प्रोत्साहन भी प्रदान करते हैं।
रावत ने सभी आमंत्रित अतिथियों, कलाकारों और आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर पालिका टिहरी सदैव ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों के प्रति सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।



