
उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए पुष्कर सिंह धामी के नाम पर मुहर लगा दी है. वहीं अब मंत्रिमंडल के नामों पर सबका ध्यान एकत्रत हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक
सुबोध उनियाल,  धन सिंह रावत, गणेश     जोशी,     रेखा     आर्य,     सतपाल     महाराज,  बंशीधर भगत,   अरविंद  पांडे, मदन  कौशिक,  रितु खंडूरी,    किशोर     उपाध्याय,    सौरभ     बहुगुणा    नई कैबिनेट    में    शामिल    हो    सकते     हैं।     कैबिनेट     में शामिल किए जाने वाले नेताओं के नामों  पर आज शाम तक स्थिति साफ हो जाएगी।
 



