
नई टिहरी, (मुकेश रतूड़ी ) टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने साईं चौक पर नवनिर्मित पार्किंग का संचालन न होने पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने बौराड़ी बस अड्डे की बदहाली को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका के अधिकारियों को व्यस्था सुधारने के निर्देश दिए। कहा कि मास्टर प्लान शहर नई टिहरी में बगैर प्लानिंग के योजनाएं तैयार की गई हैं। करोड़ों रूपये खर्च होने के बावजूद योजनाओं का लाभ जनता को न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है।
आपको बता दें कि कल टिहरी विधायक उपध्याय ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बौराड़ी स्थित आईएसबीटी बस अड्डे का निरीक्षण किया। बस अड्डे में चारों ओर गंदगी पसरी हुई है। दुकान और कार्यालय बदहाल बने हुए हैं। चारों ओर आवारा पशुओं का आतंक बना हुआ है। वहीं गरीबों के आश्रय के लिए बना रैन बसेरा भी खराब स्थिति में पहुंच गया है। शौचालय में चारों ओर गंदगी है। स्थानीय दुकानदारों और बस संचालकों ने शौचालय को खुला रखने की मांग की। विधायक उपाध्याय ने पालिका के अधिशासी अधिकारी अनिल पंत को दो दिन के भीतर बस अड्डे पर अब तक खर्च हुई धनराशि का ब्यौरा तलब किया है। साथ ही इसी हालत में सुधार लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटन विभाग की ओर से निर्मित मल्टीस्टोरी पार्किंग का संचालन शुरू न करने पर आक्रोश जताया। कहा कि टिहरी में विकास के नाम पर करोड़ों रूपये की योजनाओं का पूर्व में बंदरबांट किया गया। इन कार्यों को ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं। कहा कि पार्किंग शुरू की जाए ताकि बाजार में लोगों को जाम से मुक्ति मिले। स्थानीय लोगों ने एआरटीओ कार्यालय को बस अड्डे में संचालित करने की मांग की। इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष विजय कठैत, अनुसूया प्रसाद नौटियाल, रामलाल नौटियाल, अबरार अहमद, असगर अली, कुशलानंद भट्ट, नित्यानंद बहुगुणा, मेहरबान नेगी, धनीराम नौटियाल मौजूद थे।