टिहरी : पुलिस ने अवैध शराब तस्करी करने वाले शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, की अंग्रेजी शराब बरामद
टिहरी : पुलिस ने अवैध शराब तस्करी करने वाले शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, की अंग्रेजी शराब बरामद

टिहरी, 30 मई – वरिष्ट पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देशानुसार जनपद को नशा मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत टिहरी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अवैध रूप से तस्करी कर रहे एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।
**पकड़ा गया अभियुक्त और बरामदगी**
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम त्रिवेंद्र सिंह राणा (उम्र 35 वर्ष) है, जो तिनवाल गांव पट्टी भदुरा थाना लम्बगांव जनपद टिहरी गढ़वाल का निवासी है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 12 बोतल, 12 अध्धे और 48 पव्वे अंग्रेजी शराब सोलमेट ब्लू मार्का बरामद की है।
**अभियान की सफलता में पुलिस टीम की भूमिका**
इस गिरफ्तारी के पीछे अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस क्षेत्राधिकारी टिहरी के निर्देशन में गठित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। थाना लम्बगांव पुलिस ने ग्राम सेमधार पट्टी भादुर के पास चैकिंग के दौरान अभियुक्त को रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक बाबू खान, हेड कांस्टेबल नीरज कुमार, हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार और कांस्टेबल भगवान सिंह शामिल थे।
**कानूनी कार्रवाई**
अभियुक्त के खिलाफ थाना लम्बगांव पर मु0अ0सं0 – 15/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर माल मुकदमती को कब्जे में ले लिया है।
**वरिष्ट पुलिस अधीक्षक का बयान**
वरिष्ट पुलिस अधीक्षक टिहरी ने कहा, “जनपद को नशा मुक्त करने के हमारे संकल्प में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस टीम की तत्परता और मेहनत से ही यह सफलता संभव हो पाई है। आगे भी इस प्रकार की कार्रवाईयां जारी रहेंगी ताकि समाज को नशे के जाल से मुक्त किया जा सके।”
**समाज के लिए संदेश**
इस गिरफ्तारी से स्पष्ट होता है कि टिहरी पुलिस नशा मुक्त अभियान के प्रति प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए तत्पर है। जनता से अपील की जाती है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।
टिहरी पुलिस की इस कार्यवाही से समाज में नशे के खिलाफ एक सख्त संदेश गया है और लोगों को उम्मीद है कि इस प्रकार की कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी।