Tehri Garhwalसामाजिक

जिलाधिकारी टिहरी की अध्यक्षता में नैनबाग में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित, जनजाति समिति ने रखी ये मांग

जिलाधिकारी टिहरी की अध्यक्षता में नैनबाग में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित, जनजाति समिति ने रखी ये मांग

आज सरदार सिंह रावत आदर्श राजकीय इण्टर कॉलेज टटोर नैनबाग, विकास खण्ड जौनपुर में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 08 शिकायतें दर्ज की गई, जिलाधिकारी द्वारा शिकायती प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतों का समयार्न्तत निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।

इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा स्व. सरदार सिंह रावत के स्मारक पर माल्यार्पण, विभागीय स्टॉलों का उद्घाटन एवं निरीक्षण तथा कृषक शांति सिंह रमोला को सहकारिता विभाग के स्टाल पर केसीसी कार्ड निर्गत किया गया। इस मौके पर पिछड़ी, अनुसूचित जाति, जनजाति विकास समिति नैनबाग जौनपुर टिहरी गढ़वाल द्वारा जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया तथा जिलाधिकारी के सम्मुख कुछ मांगे रखी गई। जिलाधिकारी द्वारा सभी को 34वें नैनबाग शरदोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें राजस्व विभाग के स्टॉल पर पंजीकृत करवा लें, जिनका समयान्तर्गत निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया। समिति द्वारा रखी गई सभी मांगों पर जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय हेतु प्रस्ताव जल्द से जल्द शासन को भेज दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने रा.प्रा.वि टटोर नैनबाग में टीन शैड की स्वीकृत कर लोनिवि थत्यूड़ को शीघ्र आंगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। कहा कि तहसील नैनबाग में उपनिबन्धक कार्यालय हेतु प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा नैनबाग से तहसील तक सीसी मार्ग हेतु लोनिवि थत्यूड़ को जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि जनता के सभी कार्य व्यवस्थित रूप से हो सके, इस हेतु तहसील में जनरेटर की भी स्वीकृति की गई है। साथ ही इण्टर कॉलेज में सफाई कर्मी की व्यवस्था करने का भी विश्वास दिलाया गया।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा 19 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, 02 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 02 आयुष्मान कार्ड बनाये गये एवं 13 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। कृषि विभाग द्वारा 50 प्रतिशत सब्सिडी पर 14 लोगों को खाद, बीज वितरित किये गये। पंचायत राज विभाग द्वारा 50 परिवार रजिस्टर एवं 04 जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किये गये। बाल विकास विभाग द्वारा नन्दा गौरा योजना के तहत 06 फार्म वितरित किये गये।

 शिविर में अध्यक्ष पिछड़ी अनु.जाति/जनजाति विकास समिति नैनबाग डा. विरेन्द्र सिंह रावत ने ग्राम पंचायत टटोर की क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर एवं पाइपलाइन की मरम्मत करने, प्रधान ग्राम पंचायत खरसोन अनिल बिजल्वाण ने ग्राम खरसोन के अवशेष सड़क निर्माण को मेरा गांव मेरी सड़क में चयनित करवाने, ग्राम ऐन्दी के देवेन्द्र सिंह द्वारा बिजली बिल के संबंध में, ग्राम मरोड़ के खुशीराम नौटियाल ने रा.उ.मा.वि.मरोड़ में आउट सोर्स से नियुक्ति करवाने तथा सामाजिक कार्यकर्ता सोवनदास द्वारा ग्राम कोड़ी जीप मार्ग पर पुल का निर्माण, ग्राम कोड़ी ग्रामीण मार्ग एवं ग्राम विष्टौंसी खड्ड पर पैदल पुलिया का मरम्मत कार्य करने का अनुरोध किया गया।

शिविर में सीडीओ मनीष कुमार, ब्लॉक प्रमुख जौनपुर सीता देवी, सीएमओ डॉ. संजय जैन, एसडीएम नैनबाग लक्ष्मीराज चौहान, शरदोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र सिंह रावत, सीएओ अभिलाषा भट्ट जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, तहसीलदार साक्षी सहित अन्य अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शरदोत्सव आयोजन समिति के सदस्य एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button